Thursday, 23 May 2019

सालासर बालाजी धाम: हिन्दुओं का तीर्थ

   सालासर बालाजी धाम को हिन्दुओं का तीर्थ कहा जाना चाहिए। जी हां, सालासार बालाजी धाम की महिमा अत्यंत निराली है। 

   इस धार्मिक स्थल की महिमा का गुणगान देश विदेश में होता है। भारत के राजस्थान के जिला चुरु का यह धार्मिक स्थान वस्तुत: भगवान हनुमान जी को समर्पित है।

   खास यह कि इस दिव्य-भव्य दरबार में हनुमान जी दाढ़ी एवं मूंछ वाले स्वरूप में विद्यमान है। चैत्र पूर्णिमा एवं आश्विन पूर्णिमा पर यह भव्य उत्सव का आयोजन होता है। किवदंती है कि नागपुर के असोटा गांव में सालासार बालाजी का उद्भव हुआ था।

  असोटा गांव का एक किसान खेत जोत रहा था। अचानक उसके हल से कोई पथरीली वस्तु टकरायी। साथ ही उसे किसी की आवाज सुनाई दी। खोदाई की तो किसान को दो मूर्तियां मिलीं। उसी वक्त किसान की पत्नी भी खेत पर पहंुची। 

   किसान की पत्नी मूर्तियों को साड़ी में लपेट कर घर ले आयी। यह मूर्तियां बाला जी हनुमान जी की थी। श्रद्धा, समर्पण एवं विश्वास का यह अवतरण गांव भर में फैल गया। गांव को ही स्वप्न में कहा गया कि बाला जी की इन प्रतिमाओं को जिला चुरु के सालासर भेज दो। 

   इसी दौरान सालासर में हनुमान जी एक भक्त मोहन दास महाराज को स्वप्न में बालाजी ने दर्शन देकर असोटा में मूर्ति के प्रकट होने का सदेश दिया था। संंदेशों के आदान प्रदान के बाद सर्वशक्तिमान बालाजी सालासर में विराजमान हो गये। 

   इसके बाद सालासर धाम श्रद्धा एवंं आस्था का केन्द्र बन गया। खास यह कि असोटा में प्राप्त दूसरी मूर्ति भरतगढ़ जिला के पाबोलाम में प्रतिष्ठापित की गयी। 
   खास यह कि पाबोलाम में सुबह भव्य-दिव्य धार्मिक आयोजन किया गया तो शाम को सालासर धाम में धार्मिक उत्सव का आयोजन किया। 

   सालासर धाम में देश विदेश के लाखों श्रद्धालु सालासर बालाजी के दर्शन के लिए उमड़ते हैं। मान्यता है कि दाढ़ी मूंछ वालेे बालाजी का यह भारत में एकमात्र मंदिर है। 
  मान्यता है कि इस शानदार मंदिर का निर्माण मुस्लिम कारीगरों ने किया था। मुस्लिम कारीगर नूर मोहम्मद एवं दाऊ ने इस भव्य-दिव्य मंदिर को स्वरूप दिया था। सालासर बालाजी धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन से लेकर ठहरने आदि की सभी आवश्यक व्यवस्थायें हैं।
   सालासर बालाजी धाम की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोेर्ट जयपुर है। जयपुर एयरपोर्ट से सालासर बालाजी धाम की दूरी करीब 185 किलोमीटर है।
   निकटतम रेलवे स्टेशन सुजानगढ़ जंक्शन है। सुजानगढ़ से सालासर बालाजी धाम की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। श्रद्धालु सड़क मार्ग से भी सालासर बालाजी धाम की यात्रा कर सकते हैं।
27.705090,74.732200

No comments:

Post a Comment

तारापीठ मंदिर: धार्मिक पर्यटन    शक्ति उपासना स्थल तारापीठ को अद्भुत एवं विलक्षण धार्मिक स्थल कहा जाये तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। ज...